महानगर क्षेत्र के सराय रहमान निवासी इमराम सहाब का पांच वर्ष का बेटा उसेद सराय रहमान स्थिति नगर निगम के नाले में गिरकर डूब जाने से उसकी मृत्यु हो गई। नगर निगम के अधिकारियों से नाला निर्माण न होने का कारण पूछा और नाला निर्माण एवं नाला सफाई न होने के कारण बच्चे की मृत्यु हुई। परिजनों ने इसकी जिम्मेदारी नगर निगम को लेने को कहा संतोष जनक उत्तर न मिलने पर सलमान शाहिद ने कहा कि नगर निगम को जिम्मेदारी तो लेनी ही पड़ेगी। स्मार्ट सिटी का कोई मतलब नहीं जो स्मार्ट सिटी गरीबों की लाश पर बनती हो। नगर निगम के अधिकारियों को सलमान शाहिद ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अतिशीघ्र इस नाले का निर्माण और नाले को कबर्ड नगर निगम नहीं कराता है तो सराय रहमान क्षेत्र की जनता को लेकर चक्का जाम करते हुए जब बड़ा जन आंदोलन किया जाएगा। पुलिस प्रशासन और नगर निगम प्रशासन को समझनी चाहिए और भ्रष्ट व लापरवाह अधिकारियों की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए और उनके ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए। इस अवसर पर सलमान शाहिद ने उस पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद का भी भरोसा दिलाया और नगर निगम प्रशासन से भी मानवता के आधार पर पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद करने को कहा इस अवसर पर बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता उमर खान साहब वरिष्ठ नेता तारिक वहीद साहब पूर्व पार्षद आरिफ सैफी साहब इमरान सैफी साहब साजिद अली खान साहब शहजाद साहब सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे