27/07/2024 12:49 pm

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

27/07/2024 12:49 pm

Search
Close this search box.

नगरीय निकाय विकास के मानकों कों जल्द करें पूरा: सीडीओ एकता सिंह नगरीय निकाय  के कार्यो की मुख्य विकास अधिकारी ने की समीक्षा

बाराबंकी।  मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती एकता सिंह की अध्यक्षता में नगरीय विकास अभिकरण के कार्यो एवं नगर निकाय के कार्यो की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट के लोकसभागार में  संपन्न हुई।  मुख्य विकास अधिकारी ने सभी नगरीय निकाय में एम0आर0एफ0 योजनान्तर्गत कूड़ा डम्पपिंग मशीन को संचालित करने हेतु सभी आवश्यक चरणों को पूरा करते हुए यथाशीघ्र उसके क्रियान्वयन पर बल दिया।  मुख्य विकास अधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी नगरीय निकाय में विडिंग जोन हेतु स्थल चिन्ह्ति करते हुए आधारभूत सुविधाओं को स्थापित करते हुए एलार्टमेंन्ट की प्रक्रिया शुरू किया जाए।मुख्य विकास अधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारियों से कहा कि हाउस टैक्स वसूली हेतु वार्ड वार एक विशेष अभियान चलाकर सभी निकायों में बकाया की समय से वसूली की जाए स उन्होने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा छापेमारी करते हुए पॉलिथीन को  जब्त कर एक अभियान के तौर पर शहर को पॉलिथीन मुक्त बनाया जाए।मुख्य विकास अधिकारी ने नगरीय विकास की संमग्र मानकों को स्थापित करने पर बल दिया। जिन नगरीय निकाय में अभी सीवर ट्रीटमेंट प्लांट क्रियाशील नही हुए है। उन्हें यथासम्भव संचालित किया जाए, तथा जनपद के सभी निकायों में विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था भी  सुनिश्चित किए जाए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी , समस्त अधिशासी अधिकारी सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table