सुल्तानपुर- अखंडनगर के पौधन रामपुर में पुरानी रंजिश में हुए गोलीकांड मामले में पुलिस की स्टोरी का पर्दाफाश हो गया। पुलिस अधीक्षक का गन शॉट इंजरी नहीं होने का दावा भी झूठा निकल गया। लखनऊ चिकित्सा विश्वविद्यालय की रिपोर्ट में गन शॉट इंजरी को दर्शाया गया है।बहरहाल पूरे मामले में पुलिस की जांच की बड़ी किरकिरी हो रही है। सूत्रों की माने तो एसओजी टीम प्रभारी उपेंद्र सिंह की तरफ से गन शॉट इंजरी नहीं होने की सूचना पुलिस विभाग के आला अफसरों को दी गई थी। देर रात पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने यह दावा किया था कि गोली शरीर से संपर्क में आने का कोई प्रमाण नहीं मिला है। एसपी का कहना था कि चिकित्सीय परीक्षण में गन शॉट इंजरी नहीं पाई गई।
Author: cnindia
Post Views: 2,570