हैदरगढ़, बाराबंक। टीकाकरण अभियान को गति देने व छूटे बच्चों का टीकाकरण कराने के उद्देश्य से शुरू की गई मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम आज यहाँ समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगढ़ में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि व जिला पंचायत सदस्य रामदेव सिंह द्वारा भाजपा मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह मुन्नू भैया की मौजूदगी में फीता काटकर उद्घाटन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्री सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा चलाएं गए सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान के तहत टीकाकरण से वंचित व छूटे हुए 0 से 5 साल तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा। यह अभियान पूरे देश में आयोजित किया जा रहा है। मिशन इंद्रधनुष अभियान 5.0 के तहत चिकित्सा विभाग की टास्क फोर्स की टीम द्वारा हजारों रुपए में मिलने वाले टीकों को 0 से 5 साल तक के बच्चों को निशुल्क लगाकर टी.बी. (क्षय रोग), पोलियों, रोटावायरस डायरिया, गलघोंटू, काली खांसी, टिटनेस, खसरा, रूबैला एवं निमोनिया (स्ट्रेप्टोकोकल) जानलेवा बीमारियों से बचाया जा सकेगा। भाजपा सरकार में सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य चिकित्सा में बहुत बदलाव हुआ है और पहले से सरकारी अस्पतालों की स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर हुई है। सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर ओमप्रकाश कुरील ने बताया मिशन इंद्रधनुष अभियान तीन चरणों में आयोजित किया जाएगा। प्रथम चरण 7 अगस्त से 12 अगस्त तक, द्वितीय चरण 11 से 16 सितंबर तक और तृतीय चरण 9 से 14 अक्टूबर 2023 तक आयोजित किया जाएगा। बच्चों को नियमित टीकाकरण के जरिए पांच साल में बीसीजी, हेपेटाइटिस, डिप्थीरिया, पोलियो जैसे टीके सात बार लगाए जाते हैं। इस मौंके पर चिकित्सक व स्थास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।