www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

14/09/2024 7:27 pm

Search
Close this search box.

सरयू नदी का जल स्तर खतरे के निशान के पहुंचा उपर प्रशासन ने ग्रामीणो को किया अलर्ट, एसडीएम ने किया कई गावों का दौरा

सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी। सरयू नदी घाघरा का जल स्तर खतरे के निशान के ऊपर बह रहा है। एल्गिन ब्रिज सरयू घाघरा नदी की 4 बजे की रिपोर्ट के मुताबिक सामान्य जल स्तर 105,70 से 106,366 पर बह रही है। तराई क्षेत्र के ग्राम तेलवारी में एक कुंआ नदी की लहरों ने अपने आगोश मे ले लिया है। जिससे यंहा के ग्रामीणों को जल स्तर बढने, घटने का अंदाजा लग जाता है।
तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार नायब तहसीलदार दिनेश कुमार पाण्डेय लेखपाल रामकरन विकास मिश्रा आदि ने कहारनपुरवा सनांवा कोठीडीहा सिरौली गुंग इटहुवा पूरब करोनी सिरौली गुंग तेलवारी सरदहा परसा कुंडवा बबुरी इत्यादि गांवों में बाढ की स्थिति का जायजा लिया और ग्रामीणों को अलर्ट किया। तहसीलदार ने बताया है कि सरयू नदी घाघरा का जल गांवों में घुसने से पूर्व गांव के लोगों को गांवों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों या अलीनगर रानीमऊ तटबांध पर रुकने के लिए कह दिया गया है। सभी बाढ चैकिंया अलर्ट हैं। बाढ की स्थिति से निपटने के लिए राजस्व प्रशासन सिरौलीगौसपुर पहले से ही अलर्ट है।
एस डी एम सिरौलीगौसपुर विश्वमित्र सिंह ने भी बाढ प्रभावित गांवों का निरीक्षण राजस्व कर्मियों के साथ किया।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table