हैदरगढ़ बाराबंकी। बाल विकास परियोजना अंतर्गत रॉकेट लर्निंग संस्था द्वारा जनपद के त्रिवेदीगंज एवं हैदरगढ़ दो ब्लाॅकों में मुख्य सेविकाओं एवं चैंपियन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का प्रशिक्षण बाल विकास परियोजना कार्यालय पर बालविकास परियोजना अधिकारी आराधना यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। जिसमें रॉकेट लर्निंग संस्था के तरफ से विनय कुमार और पंकज, कृष्णा ने उस कार्यक्रम में सहयोग दिया।उपरोक्त प्रशिक्षण पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम के तहत संचालित किया गया है। इस प्रशिक्षण में पांच डोमेन के बारे में गतिविधि के माध्यम से जानकारी दी गई और बच्चों के सर्वांगीण विकास के बारे में भी प्रशिक्षण देने का कार्य किया गया।चैंपियन आंगनबाड़ी इस प्रशिक्षण से प्रशिक्षित होकर अपने सेक्टर की आँगनबाडीयों को भी प्रशिक्षित करेंगी। इसका उद्देशय पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम को सफल बनाते हुए प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र तक पहुँचाना है। इस प्रोग्राम में परियोजना की मुख्य सेविकाओं का मुख्य भूमिका रही।माया देवी सुमन वर्मा, सीमा सिंह, शिव देवी,लज्जावती रंजना, आशा रानी सीमा सचान ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपने-अपने क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकत्री को बुलाकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रेरित किया।