लगभग तीन महीने से फरार चल रहे सेंट्रल बैंक घोटाले के मुख्य आरोपी 20 हजार रुपये के इनामी अमरजीत पर बुधवार को क्वार्सी थाने में एक और मुकदमा पंजीकृत किया गया। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की नौरंगाबाद शाखा में एटीएम के लिए भेजे गए 30 लाख रुपये जमा नहीं किए गए थे। इस पर 27 अप्रैल को आगरा के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश गेरा जांच के लिए आए थे। उनके सामने ही प्रबंधक अमरजीत परिचित सौरभ गुप्ता के साथ फरार हो गया था। अमरजीत बिहार के वैशाली जिले के घोटाले में 27 मुकदमे पंजीकृत हो चुके हैं। इनमें अमरजीत सिंह, सहायक प्रबंधक पुनीत वर्मा, 1 नीरा रानी व सौरभ गुप्ता नामजद हैं। सौरभ, उसका पिता गिरीश, नीरा रानी, पुनीत वर्मा व अमरजीत के ससुर अनिल समेत सात लोग जेल में हैं। अनिल ने अमरजीत को भगाने में सहयोग किया था। सीओ तृतीय अशोक कुमार सिंह ने बताया कि 31 जुलाई को अमरजीत के घर पर फरारी की उद्घोषणा का नोटिस चस्पा किया जा चुका है। हाजिर न होने पर मुकदमा दर्ज कर घर की कुर्की के लिए आवेदन किया जाएगा।