खैर पुलिस ने जानलेवा हमले व लूट के मुकदमे में फरार चल रहे तीन नामजदों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। खैर पुलिस फरार नामजदों की तलाश में जुटी है। बता दें 27 जुलाई की सांय बिसारा में खेत पर काम कर रहे रवेन्द्र कुमार व धर्मेन्द्र कुमार पुत्र देवेन्द्र के साथ नामजदों ने मारपीट करते हुए धारदार हथियार से हमला किया था। मामले में धर्मेन्द्र कुमार ने पुष्पेन्द्र उर्फ डबला, निरूआ उर्फ निरंजन, राहुल, सुनीत उर्फ मूला, सुमित, अमुज, नितिन, सोनू, बलिया व कुछ अज्ञात के खिलाफ एक राय व साजिशन जानलेेवा हमले किए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। गुरूवार को कोतवाली के एसएसआई गंगाराम गंगवार व बरका चैकी इंचार्ज जितेन्द्र तेवतिया व एसआई अंकित कुमार ने पुष्पेन्द्र उर्फ डबला पुत्र घनेन्द्रपाल सिंह उर्फ राघवेन्द्र सिंह, निरंजन सिंह उर्फ निरूआ पुत्र रामकुमार निवासीगण बिसारा व नितिन पुत्र सतीश निवासी धमैडा थाना कोतवाली नगर बुलन्दशहर को ऐंचना गांव के निकट हनुमान मन्दिर से गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास 450 रूपया पुलिस ने बरामद किए है। इंस्पेक्टर खैर सुबोध कुमार ने बताया कि बिसारा प्रकरण में फरार नामजदों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।