स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सुबह कासगंज के में नहाते समय नहर में डूबे किशोर का शव बुधवार रात एका की झाल गोपालपुर नहर में मिला। इगलास के गांव शाहपुर निवासी 15 वर्षीय मोहित धीमर 10 वर्ष से कासगंज ढोलना के गांव छावनी में रहता था। आपको बता दें कि 15 अगस्त की सुबह वह गांव के कुछ दोस्तों के साथ छावनी गांव के पास स्थित नहर में नहाने गया था। इस दौरान गहरे पानी में चले जाने से वह डूब गया था। दोस्तों से घटना की सूचना पर उसके स्वजन ने तलाश की लेकिन उसका पता नहीं चला। स्वजन उसकी तलाश करते हुए बुधवार रात एका पहुंचे थे। देर रात उन्होंने शव को उतराते देखा। शव को निकालने के बाद एका थाने की पुलिस को सूचना दी गई। नाना रूपेंद्र कुमार के अनुसार दो भाइयों में बड़ा मोहित कक्षा नौ का छात्र था।
Author: cnindia
Post Views: 2,647