रामसनेहीघाट, बाराबंकी। नव गठित नगर पंचायत रामसनेहीघाट के हालात बहुत खराब हैं। जिसमें लोगों की माने तो नगर पंचायत बनने से पूर्व यहां के हालात ठीकठाक रहे। बनने के बाद भी जब तक यहां एसडीएम प्रशासक रहा तबतक भी लोगों को कोई खास समस्या नजर नही आ रही थी। लेकिन चुनाव के बाद से जब से नवनिर्वाचित अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश आसीन हुए है तब से कोई विकास कार्य अभी तक आरम्भ नहीं हो पाए है तो दूसरी तरफ तमाम नालियां बजबजा रही है। सफाई न हो पाने के चलते पानी निकास नहीं हो पा रहा जिससे तमाम मार्ग बाशिर के पानी से तालाब में परिवर्तित है। दूसरी तरफ साफ-सफाई वालों की तैनाती ठेके न हो पाने के चलते लंबित है जिससे सफाई भी नहीं हो रही तो पूरा नगर पंचायत क्षेत्र गंदगी के ढ़ेर मे तब्दील होता जा रहा तमाम संक्रामक रोगों को दावत देता दिख रहा है। बताते चलें कि नगर पंचायत रामसनेहीघाट जहां पर 23 पूर्वा गाँव मिलाकर जिसकी आबादी करीब 15 हजार से नगर पंचायत में 20 दिसंबर 2020 से कायम है और कार्यकाल एसडीएम प्रशासक के तौर पर कार्य व्यवस्था देखते रहे। जिन्हें समस्याएं नहीं दिख रही थी। परंतु आज नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव हो चुका है और वह अपनी कुर्सी पर विराजमान हो चुका है। जो निर्दलीय है उसको किसी प्रकार से कोई भी कार्य न मिल पाने के कारण उसके सामने एक समस्या पैदा हुई है। ठेका नहीं खुल रहे हैं। जब ठेके नहीं खुल रहे हैं तो कैसे बजट पास होंगे, और जब तक बजट पास नहीं होंगे तब तक नगर पंचायत रामसनेहीघाट में विकास कार्य प्रारंभ हो नहीं सकते। दूसरी तरफ नगर पंचायत रामसनेहीघाट में लगातार हो रही बारिश से सड़कों पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई राहगीरों और स्कूली बच्चों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है सड़क के दोनों छोर पर बने नालों की सफाई ना होने के कारण नाले पटे हुए पड़े हैं। जबकि क्षेत्र वासियों द्वारा नगर पंचायत के नवनियुक्त नगर अध्यक्ष नगर पंचायत अध्यक्ष से अपील की गई थी। बरसात के पहले नालों की सफाई करा दी जाए।