27/07/2024 9:51 am

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

27/07/2024 9:51 am

Search
Close this search box.

भाकियू दशहरी ने सीडीओ को दिया ज्ञापन

बाराबंकी। भारतीय किसान मजदूर यूनियन दशहरी के निहाल अहमद सिद्दीकी जिलाध्यक्ष ने सीडीओएकता सिंह को ज्ञापन देते हुए गन्ना दफ्तर में शौचालय का निर्माण किए जाने व नगर पंचायत बंकी की अध्यक्षा के सरकारी कागजों को घर में मंगाकर साइन करने व जनता के प्रति अपना दायित्व ना निभा पाने व अपनी अध्यक्ष की कुर्सी पर अपने देवर को बैठा कर काम करवाने पर उनका बस्ता सीज कर इसकी जांच करवाने की मांग की है। ताकि कार्यालय से ही कार्य संपादित हों न कि घर से।ं
जिला प्रभारी मोहम्मद जुनैद ने जानकारी देते हुए बताया कि गन्ना दफ्तर के बाहर स्थित नाली पूरी तरह से मिट्टी से पट गई है पानी बरसने पर नाली जाम होने से रोड पर व धरना स्थल पर पानी भरा रहता है व धरना स्थल पर काफी ज्यादा गंदगी है जिससे महामारी फैलने का खतरा रहता है नाली साफ करवाने व धरना स्थल की अच्छे से सफाई से यह समस्या समाप्त हो सकती है।
गन्ना दफ्तर घटना स्थल पर स्वच्छ भारत मिशन योजना से एक सुशील कुमार यादव ने कहा शौचालय का निर्माण करवाया जाना अत्यन्त आवश्यक है महिलाओं को प्रसाधन हेतु अत्यन्त कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है कृपया शौचालय का निर्माण करवाने की कृपा करें।श्री निहाल सिद्दीकी ने कहा नगर पंचायत बंकी के सरकारी कागज साइन होने के लिए अध्यक्ष के घर जाते हैं साइन करके दूसरे दिन वापस आते है अध्यक्ष नगर पंचायत नहीं आती है आप इसकी पुष्टि मौके पर बना टाउन एरिया जोकी सामुदायिक केंद्र है सामुदायिक केंद्रध्टाउन एरिया में लगे सीसीटीवी से चेक किया जा सकता है नगर पंचायत बंकी में टाउन एरिया में जो पानी का पंप बनाया गया है उसकी न्यू में पुराने ईटे वह बालू का भारी मात्रा मे प्रयोग किया गया है नगर पंचायत बंकी के अंबेडकरनगर वार्ड नंबर 1 में पानी टंकी के पीछे के तरफ रोड का शिलान्यास पिछला कार्यकाल दिसंबर में कर लोगों को झूठा आश्वासन दिलाया था वोट लेने के लिए लेकिन रोड आज तक नहीं बनी है लगभग 1 साल होने को है जिसकी शिकायत मोहल्ले वालों ने एप्लीकेशन व आईजीआरएस के माध्यम से शिकायत की थी जिसमें आईजीआरएस मे लेखपाल ने रिपोर्ट लगाई है शिकायत सही पाई गई लेकिन फिर भी ना कोई कार्यवाही नहीं हुई है बंकी नगर पंचायत अध्यक्ष जी अपने करीबियों को ठेका देती है इसलिए कोई भी कम समय से नहीं होता है कई सारे काम काफी समय से पेंडिंग मैं है जिससे आम जनमानस को काफी परेशानी होती है।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table