www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

10/10/2024 1:22 pm

Search
Close this search box.

टोल कर्मचारियों की अभद्रता पर ट्रक चालक ने काटा हंगामा आधे घण्टा करीब अवरूद्ध रहा टोल प्लाजा व मार्ग

रामसनेहीघाट, बाराबंकी। कोतवाली रामसनेहीघाट के सीमा पार थाना जेदपुर की चैकी अहमदपुर के क्षेत्र अहमदपुर टोल प्लाजा पर नशे की हालत में भारी ट्रेलर के वाहन चालक ने टोल प्लाजा के थ्री लेन पर अपनी ट्रेलर आड़ा खड़ा कर पूरा मार्ग अवरूद्ध कर भारी हंगामा काटा। जिसमें जहां चालक ने टोल कर्मचारियों पर मारने पीटने का आरोप लगाया जैसा उसके चेहरे पर स्पष्ट दिखाई भी दे रहा था तो वहीं एसआई द्वारा सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर ऐसा कोई फुटेज नहीं दिखा। फिलहाल 30 मिनट तक हुए हंगामें में तमाम वाहन चालक टोल शुल्क चुका कर भी खासा परेशान हुए। प्राप्त जानकारी अनुसार करीब आधा घण्टा चला हाई वोल्टज ड्रामा टोल कर्मचारियों के प्रयास से ही जाकर शांत हुआ। कर्मचारियों के समझाने पर ट्रक ड्राइवर गाड़ी लेकर चला गया। लगभग 30 मिनट के बाद सफदरगंज से यू टर्न लेकर फिर टोल प्लाजा पहुंच गया जहां पर अपनी गाड़ी ट्रक कंटेनर को अयोध्या लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग टोल से कुछ दूरी पर तिरछा कर खड़ी कर दी जिससे गाड़ियों का लगभग लगभग 30 मिनट तक अपनी ट्रक कंटेनर को आगे पीछे करता रहा और छोटी-छोटी गाड़ियां व एंबुलेंस जाती रही।
जिसके बाद टोल कर्मचारियों ने स्थानीय पुलिस स्थानीय अहमदपुर चैकी इंचार्ज को इस घटना के बारे में जानकारी दी तो कंटेनर चालक को ट्रक सहित पुलिस चैकी लाया गया। जहां पर कंटेनर चालक ने टोल प्लाजा के कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए बताया कि उसके साथ टोल प्लाजा कर्मचारियों ने अभद्रता पूर्ण व्यवहार करते हुए उसे मारा पीटा था। घटना की सच्चाई जानने के लिए चैकी इंचार्ज संतोष कुमार राय ने टोल प्लाजा कंट्रोल रूम पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज देखे। लेकिन मारपीट का कहीं भी कोई फुटेज नहीं मिला। जिसपर चालक ने कर्मचारियों द्वारा फुटेज हटाने का आरोप लगाया वैसे भी ट्रक कंटेनर चालक के होठों पर मारपीट के निशान स्पष्ट गवाही दे रहे थे कि उसके साथ मारपीट तो हुई है। फिलहाल कंटेनर चालक को चैकी इंचार्ज के द्वारा समझा कर ट्रक को मौके से रवाना कर दिया।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table