युवकों ने सचिन कश्यप को दुकान में लगे काउंटर पर धक्का दे दिया, जिस पर गिरने से काउंटर में लगे कांच से सचिन के गले व शरीर पर अन्य जगह गंभीर चोट आई। युवकों ने लहूलुहान सचिन को मौके पर छोड़ कर फरार हो गए।
लखनऊ में दुबग्गा के मौरा गांव में शराब पीने के बाद किराना की दुकान पर कोल्डड्रिंक लेने को लेकर शराब के नशे में युवकों में आपस मे विवाद में हो गया। विवाद में युवकों ने सचिन कश्यप को दुकान में लगे काउंटर पर धक्का दे दिया, जिस पर गिरने से काउंटर में लगे कांच से सचिन के गले व शरीर पर अन्य जगह गंभीर चोट आई। युवकों ने लहूलुहान सचिन को मौके पर छोड़ कर फरार हो गए। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। परिजन घायल सचिन को पास के निजी अस्पताल लेकर गए जहां से डॉक्टर ने गंभीर हालत बताते हुए ऐरा अस्पताल भेज दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई ने चार युवकों के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है ।मौरा गांव निवासी आशीष कश्यप के मुताबिक बडे भाई मजदूर सचिन कश्यप गांव में ही प्रेम चन्द्र गौतम के घर पर मदन पाल ,छोटू उर्फ भौकाली, किशोर यादव के साथ करीब 10 बजे शराब पी, शराब पीने के बाद पांचों युवक प्रेम चन्द्र के घर पास बनी राम चरण यादव की किराना की दुकान पर गए। जहां कोल्डड्रिंक व अन्य सामान लेने को लेकर आपस मे विवाद करने लगे। विवाद के दौरान मदन व किशोर ने सचिन को दुकान के काउंटर पर धक्का देकर गिरा दिया। जिससे काउंटर पर लगा कांच सचिन के गले व शरीर पर लग गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो कर गिर पड़ा। जिसके बाद प्रेमचन्द्र ,मदन ,किशोर ,छोटू फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन घायल सचिन को इलाज के लिए ऐरा अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई आशीष ने बताया कि सचिन कश्यप ,प्रेम चन्द्र गौतम दोस्त भी है। इसके बाद प्रेम चन्द्र ने घटना की जानकारी नहीं दी। परजिनों ने पुलिस से लिखित शिकायत कर आरोप लगाया है कि प्रेम चन्द्र गौतम के घर पर अवैध शराब भी बनती है। आशीष कश्यप ने यह भी बताया कि मदन व किशोर ने घायल सचिन को पास में बने मंदिर के पास नाली के पास छोड़ कर फरार हो गए। आशीष ने चारों के खिलाफ दुबग्गा पुलिस को तहरीर दी है। इंस्पेक्टर अभिनव वर्मा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी ।