बाराबंकी। महर्षि विद्या मंदिर के कक्षा 9 के छात्र अंजुल चैधरी ने अपने महर्षि विद्या मंदिर परिवार द्वारा संचालित व सुल्तानपुर स्थित महर्षि विद्या मंदिर में आयोजित महर्षि रीजनल कल्चरल मीट 2023 अंतर्गत मनुष्य द्वारा बढ़ाए जा रहे प्रदूषण व उनके उपचार विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता में पूर्वी उत्तर प्रदेश के समस्त विद्यालयों द्वारा भेजे गए छात्र-छात्राओं के मध्य प्रथम स्थान प्राप्त कर बाराबंकी जनपद व यहां के महर्षि विद्यालय परिवार का मान व गौरव बढ़ाते हुए अपने उज्जवल भविष्य की आधारशिला को और मजबूत किया। वहीं कक्षा 10 की छात्रा प्रिया मिश्रा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रकार प्रथम व द्वितीय दोनों पुरस्कार महर्षि विद्या मंदिर के छात्र व छात्रा ने प्राप्त किया। विद्यालय उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है। विद्यालय में प्रार्थना सभा में दोनों बच्चों को माला पहनकर उनका स्वागत किया। वह उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई बालक अंजुल चैधरी को आशीर्वाद देते हुए। प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने माला पहनाकर स्वागत किया। वहीं प्रिया मिश्रा को श्रीमती रुपाली शर्मा ने माला पहनकर स्वागत कर आशीर्वाद प्रदान किया। ईश्वर से प्रार्थना है पुनः नवंबर माह में महर्षि शिक्षा संस्थान द्वारा आयोजित महर्षि राष्ट्रीय कल्चरल मीट का आयोजन भोपाल में नवंबर 2023 में है। जिसमें भारत के समस्त प्रथम स्थान प्राप्त विजेता पुनरू भाग लेंगे। इसके पश्चात जो इसमें प्रथम आएंगे अर्थात जो राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करेंगे। वह निश्चित रूप से विलक्षण प्रतिभा के धनी छात्र-छात्राएं होंगे।
अतः परमपिता परमेश्वर व परम पूज्य गुरुदेव से प्रार्थना है की विद्यालय के छात्र अंजुल चैधरी को राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्ति का आशीर्वाद प्रदान करें, और फिर पूरे विश्व में इस मौके पर समस्त विद्यालय परिवार व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे सभी ने करतल ध्वनि से इनका स्वागत किया।