www.cnindia.in

become an author

05/01/2025 2:03 am

लाईन में लगी बालिका का धक्का मुक्की में हाथ टूटा

आधार कार्ड बनवाने को लेकर बढ़ रहीं दिक्कतें
जैदपुर, बाराबंकी। जान जोखिम में डालकर आधार कार्ड बनवाने के लिये लाईन में लगी एक बारह वर्षीय लड़की का धक्का मुक्की में गिरकर हाथ फैक्चर होने के साथ काफी चोटिल हो गयी।जिसे उपचार के लिए जैदपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
जानकारी के अनुसार नगर पंचायत सहित आस पास क्षेत्रवासियों के लिये मुसीबत का सबब बने पोस्ट आफिस जैदपुर आधार बनवाने के लिये रात से ही लोग लाईन लगाकर खड़े हो जाते है। फिर भी आधार नहीं बन पाने के कारण भारी भीड़ में किसी दिन मार पीट धक्का मुक्की के नये नये मामले आये दिन प्रकाश में आते हैं। शनिवार को वजीऊददीनपुर निवासी लाईन में लगी बारह वर्षीय नैना पुत्री जितेन्द्र कुमार को धक्का लगने से हाथ फैक्चर होने के साथ काफी चोटे आने से अफरा तफरी का माहोल बन गया।चोटिल मासूम नैना का कहना है कि लाईन में लगी उसे एक पुलिस कर्मी ने धकेल दिया जबकि मौजूद लोगों ने इस बात को छुठलाते हुये भीड़ में धक्का लगने की बात बतायी है। कई बार इस समस्या  को लेकर समाचार पत्रों में खबर प्रकाशित किया गया। परन्तु आज तक आधार कार्ड बनने व अन्य कोई सेंटर न खुलवाने से जान पर खेलकर आधार में संशोधन व आधार कार्ड बनवाने को मजबूर हैं। जबकि इस पूर्व पोस्ट आफिस के बाबू भी नाले में गिरने से चोटिल हो गये थे। वहीं भीड़ के चलते आधार बनवाने आये छात्र छात्राओं की शिक्षा भी बाधित होती है। फिर भी जिम्मेदार लोगों इन बेबसों की बेबसी का तमाशा देख रहे हैं।
इस संबंध में क्षेत्रीय विधायक गौरव रावत से बात की गयी तो बताया गया कि आगे बात कर समस्या से  जल्द छुटकारा दिलाया जायेगा।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम