सहारनपुर से प्रयागराज जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस शुक्रवार को रायबरेली से ही लौटा दी गई। इसी तरह गोरखपुर से आने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस भी लखनऊ से वापस भेज दी गई। वहीं, इंटरसिटी और गंगा गोमती एक्सप्रेस निरस्त रहीं। शनिवार को भी नौचंदी एक्सप्रेस रायबरेली से ही लौटा दी जाएगी। दरअसल, फाफामऊ-जंघई रेलखंड में दोहरीकरण की वजह से पांच स्टेशनों पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य चल रहा है। इससे कई ट्रेनें प्रभावित की गई हैं। सहारनपुर से चलने वाली नौचंदी एक्सप्रेस रायबरेली से प्रयागराज के बीच निरस्त रही। शुक्रवार सुबह आई यह गाड़ी रायबरेली रेलवे स्टेशन पर ही खड़ी रही। दोपहर बाद मेंटेनेंस के लिए वॉशिंग लाइन भेजी गई, जहां से वापस आने के बाद सहारनपुर लौट गई। इसी तरह गोरखपुर से प्रयागराज जाने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस शुक्रवार को रायबरेली नहीं आई। यह ट्रेन लखनऊ से प्रयागराज के बीच निरस्त रही। शाम को लखनऊ से ही वापस गोरखपुर भेज दी गई। वहीं, शुक्रवार को निरस्त रहीं इंटरसिटी व गंगा गोमती एक्सप्रेस शनिवार को भी निरस्त रहेंगी। रायबरेली रेलवे स्टेशन के निकट स्थित मधुबन क्रॉसिंग पर शुक्रवार को पूरे दिन जाम लगता रहा। इसकी वजह ये रही कि नौचंदी एक्सप्रेस यहीं रोक ली गई थी, जिसे वॉशिंग लाइन ले जाने के लिए देर तक क्रॉसिंग बंद रखनी पड़ी। साथ ही एनटीपीसी जाने और वहां से लौटने वाली मालगाड़ियों का आवागमन होने से भी कई बार क्रॉसिंग बंद रही। इससे जाम लगता रहा।