बहराइच – मोतीपुर थाना क्षेत्र के जालिमनगर पुलिस चौकी में बृहस्पतिवार की देर रात एक तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर घुस गया। इससे छप्पर से बनी चौकी की रसोई पूरी तरह ध्वस्त हो गई। वहीं खलासी व ट्रक ड्राइवर मुरादाबाद निवासी विक्की व खलासी अंकुर घायल हो गए। हादसे के पांच मिनट पहले ही खाना खाकर पुलिसकर्मियों के साथ गश्त पर निकले चौकी प्रभारी दिनेश प्रताप सिंह बच गए। नानपारा-लखीमपुर बार्डर पर जिले की सीमा पर मोतीपुर थाना की जालिमनगर चौकी स्थित है। बृहस्पतिवार की शाम चौकी से जुड़े भोजनालय में रात लगभग 12 बजे एक तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर घुस गया और पलट गया। हादसे से मौके पर अफरातफरी मच गई और फूस के छप्पर से बना पूरा भोजनालय तहस-नहस हो गया। हादसे में ट्रेलर चालक मुरादाबाद निवासी विक्की व खलासी अंकुर चोटिल हो गए। ट्रेलर की चपेट में आने से भोजनालय में खाना बनाने वाले रामआधार भी चोटिल हो गए। तीनों को प्राथमिक इलाज के लिए चिकित्सक के यहां ले जाया गया। ट्रेलर चालक विक्की नेे बताया कि ट्रक के सामने अचानक गाय आ जाने से उसे बचाने के चक्कर में ट्रेलर अनियंत्रित हो कर पलट गया।