भदैंया, सुल्तानपुर – घने कोहरे के चलते कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर बृहस्पतिवार देर रात से शुक्रवार सुबह तक तीन सड़क दुर्घटनाएं हुईं। अभियाकला व महानपुर स्थित डायवर्जन बोर्ड से टकराकर एक के बाद एक छह कारें क्षतिग्रस्त हो गईं। दुर्घटना में 16 लोग घायल हुए। पुलिस ने घायलों का इलाज कराया। पुलिस के मुताबिक, तीनों दुर्घटनाओं में कोई व्यक्ति गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है। सभी को मामूली रूप से चोट लगी है। कारों के एयर बैग खुलने से हादसा टल गया। जिले में बृहस्पतिवार रात से घना कोहरा छाया था। लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर घने कोहरे की वजह से हनुमानगंज बाईपास के पास अभियाकला डायवर्जन स्थल पर लगे बोर्ड से बृहस्पतिवार देर रात वाराणसी से लखनऊ जा रही एक कार बोर्ड से टकरा गई। कार सवार वाराणसी निवासी रामाश्रय, जयकीर्ति, श्री देव समेत छह लोगों को मामूली रूप से चोट लगी। सभी रोडवेज बस से गंतव्य को रवाना हो गए। पुलिस ने कार को घटनास्थल से हटवाया। इस दुर्घटना के कुछ ही देर बाद वाराणसी से आ रही एक अन्य कार भी उसी बोर्ड से टकरा गई। उस कार पर सवार कोई भी व्यक्ति चोटहिल नहीं हुआ। दुर्घटना की सूचना पर दोबारा पहुंची कोतवाली देहात थाने की पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को हाईवे से हटवाया। सुबह करीब सात बजे उसी स्थान पर अभियाकला डायवर्जन बोर्ड से जौनपुर से लखनऊ जा रही दो अन्य कारें कुछ समय के अंतराल पर टकरा गईं। पहली कार पर सवार जौनपुर के शहर निवासी मुन्ना पांडेय, आशीष, वैभव, हर्षित समेत छह लोग मामूली रूप से घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां से उन्हें इलाज के बाद घर भेज दिया गया। इसके कुछ देर बाद बोर्ड से एक दूसरी कार भी टकरा गई। बोर्ड से टकराते ही कार का एयरबैग खुल गया। लोग बच गए। इस दुर्घटना के पहले बृहस्पतिवार मध्य रात्रि में लखनऊ से आ रही दो कार महानपुर डायवर्जन बोर्ड से टकराकर पलट गई थी। एक कार पर सवार चार लोग घायल हुए थे। घायलों का नाम व पते की जानकारी नहीं मिल सकी है। जबकि दूसरी कार पर सवार लोग बाल-बाल बच गए थे। यह दोनों कारें जौनपुर से लखनऊ जा रही थीं। प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कोहरे की वजह से दुुर्घटनाएं हुई हैं। कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है। वाहन सवार लोगों को मामूली चोटें लगी हैं। उनका इलाज कराया गया है।