साउथ इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannah Bhatia) की हाल ही में बबली बाउंसर फिल्म रिलीज हुई थी. तमन्ना की शादी की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. ‘बाहुबली’ एक्ट्रेस को लेकर खबरें है कि वो एक बिजेनसमैन संग सात फेरे लेने वाली है. इन सबके बीच एक्ट्रेस ने ऐसी खबरों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उनका जवाब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
तमन्ना भाटिया की शादी!
ऐसी खबरें है कि तमन्ना भाटिया बहुत जल्द मुंबई बेस्ड एक बिजनेसमैन से शादी करने वाली हैं. इसपर एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने अपने होने वाले पति से सबको मिलवाया है. वीडियो में वो खुद एक आदमी के गेटअप में दिख रही है. उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, ‘ये है मेरा बिजनेसमैन पति.’ साथ ही उन्होंने हैशटैग शादी की अफवाह और सभी मेरी लाइफ की स्क्रिप्ट लिख रहे है का इस्तेमाल किया है.
तमन्ना की शादी की अफवाह
इससे पहले भी तमन्ना भाटिया की शादी की खबरें सोशल मीडिया पर आ गई है, जो बाद में गलत साबित हुई. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने अपने लिए लड़का खोजने की जिम्मेदारी अपने माता-पिता को दे दिया है. उन्होंने कहा था कि उनकी मां उनके लिए दूल्हा खोज रही है.
तमन्ना भाटिया की आने वाली फिल्में
पर्सनल लाइफ के अलावा तमन्ना की फिल्मों की बात करें तो वो सुपरस्टार चिरंजीवी के साथ मूवी भोला शंकर कर रही है. ये फिल्म अगले साल 14 अप्रैल 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. इसके अलावा एक्ट्रेस के पास ‘गुरगुंडा सीता कलम’ और मलयालम फिल्म ‘बांद्रा’ भी है. वहीं, एक्ट्रेस के पास बॉलीवुड फिल्में भी है.
कपिल शर्मा शो में नजर आई थी तमन्ना
कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो में कुछ समय पहले तमन्ना भाटिया अपने निर्देशक मधुर भंडारकर के साथ फिल्म ‘बबली बाउंसर’ के प्रमोशन के लिए आई थी. इश दौरान कपिल ने तमन्ना संग काफी मस्ती की थी. इश दौरान मधुर ने शो के होस्ट कपिल शर्मा पर एक बायोपिक बनाने की इच्छा भी जाहिर किया था.