उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 15 मार्च को अलीगढ़ आएंगे। छह घंटे के कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा भी करेंगे।डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य 15 मार्च को हवाई मार्ग से प्रातः 10.40 बजे धनीपुर हवाई पट्टी पहुंचेंगे। पूर्वान्ह 11.10 बजे सर्किट हाउस पहुंचकर पार्टी कोर ग्रुप की बैठक करेंगे। जिसके बाद अपरान्ह 12.05 बजे जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे। वहां से वह अपरान्ह 3 बजे हवाई पट्टी के निकट ग्राम धनीपुर में शक्ति केन्द्र के कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा करेंगे, तदोपरान्त सायं 4.15 बजे धनीपुर हवाई पट्टी से राजकीय वायुयान से लखनऊ को प्रस्थान करेंगे।
Author: cnindia
Post Views: 2,645