बाराबंकी। जनपद के पुलिस अधीक्षक ने नगर निकाय निर्वाचन के प्रथम चरण को लेकर बाहरी जनपदों में लगे पुलिस बल को ब्रीफ कर गंतव्य के लिए हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने रिजर्व पुलिस लाइन्स में नगर निकाय चुनाव-2023 के प्रथम चरण के निर्वाचन को सकुशल, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण संपन्न कराये जाने को लेकर जनपद से रायबरेली, हरदोई, लखनऊ, खीरी, सीतापुर एवं उन्नाव ड्यूटी में लगे पुलिस बल को ब्रीफ किया। पुलिस अधीक्षक ने ब्रीफिंग के पश्चात हरी झण्डी दिखाकर रोडवेज बसों के माध्यम से पुलिस बल को सम्बन्धित जनपदों में ड्यूटी हेतु रवाना किया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक, उत्तरी आशुतोष मिश्र, क्षेत्राधिकारी सदर लाइन्स सुमित त्रिपाठी, चुनाव सेल प्रभारी राम निरंजन, प्रतिसार निरीक्षक सुभाष चन्द्र मिश्र आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।
Author: cnindia
Post Views: 2,187