www.cnindia.in

become an author

18/12/2024 6:25 pm

ध्वस्त है ग्राम पंचायत असेनी में सफाई व्यवस्था

सतरिख, बाराबंकी। विकास खंड बंकी ग्राम पंचायत असेनी गांव में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है। गांवों में तैनात सफाई कर्मी ग्राम प्रधानों व सचिवों की मिली भगत से काम में रुचि नहीं ले रहे हैं। ऐसे में गांवों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। वहीं गांवों में दम तोड़ रहे स्वच्छ भारत मिशन अभियान के कारण अब ग्रामीणों को संक्रामक रोगों का खतरा भी सताने लगा है ऐसा ही कुछ विकास खंड बंकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत असेनी में देखने को मिला। यहां नाली की सफाई न होने से हल्की बरसात में ही ग्रामीणों की मुसीबत बढ़ जाती है।
नालियां चोक होने के कारण बरसात का पानी गांव से बाहर नहीं निकल पाता है। वहीं लोगों के घरों का पानी भी गांव की गलियों में ही फैलता रहता है ऐसे में वहां
कीचड़ व जलभराव के कारण जहां नालियों का पानी काला पड़ गया है वहीं दुर्गंध के कारण संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा भी है प्रशासन की ओर से लोगों को स्वच्छता अपनाने तथा घरों के आसपास सफाई रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है ऐसे में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी व जिला पंचायत राज अधिकारी का ध्यान आकर्षित कराने हुए गांव में स्वच्छता अभियान चलाने व समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table