लोधा इलाके के ग्राम दुनाई के पास एक बाइक सवार युवक को बचाने के प्रयास में सवारियों से भरा ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसके कारण हादसे में ऑटो में सवार करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घटना को देखते ही स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई। आनन-फानन में ऑटो को खड़ा कर घायलों को बाहर निकाला गया। स्थानीय पुलिस को सूचना देते हुए एंबुलेंस के द्वारा सभी घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल मलखान सिंह भेज दिया गया। जहां उनका उपचार जारी है, वहीं पूरी घटना की जानकारी देते हुए घायल युवक दलवीर पुत्र मुन्ना लाल निवासी एटा मैनपुरी ने बताया कि उसके माता-पिता उसकी ससुराल थाना लोधा इलाके के ग्राम दुनाई में आए हुए थे। वह अपने घर एटा मैनपुरी ऑटो में सवार होकर वापस जा रहे थे। ऑटो में अन्य और भी सवारियां थी जिसमें महिला भी थीं वही अचानक ही ऑटो के सामने एक बाइक सवार युवक आ गया जिस को बचाने का प्रयास ऑटो चालक ने किया और इसी बीच ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया।