अलीगढ़ के छर्रा रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसा उस वक्त सामने आया है। जब अपनी मौत से अनजान एक 23 वर्षीय युवक स्कूटी पर सवार होकर ट्रांसपोर्ट कंपनी में ड्यूटी पर जा रहा था। तभी थाना बरला इलाके के पहाड़ीपुर गांव स्थित स्कूटी और छोटा हाथी के बीच आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई। अज्ञात वाहन की स्कूटी में सामने से टक्कर लगते ही स्कूटी सवार युवक सड़क पर घिसट गया और खून से लथपथ होकर उसकी मौके पर ही तड़प तड़प कर मौत हो गई। छोटा हाथी टैंपो चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। दुर्घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची ओर मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दर्दनाक हादसे को सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। जिसके बाद परिवार के लोगों ने थाने पहुंचकर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अज्ञात वाहन समेत चालक की तलाश शुरू कर दी।